कीव, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इवाना लिमपश-सिनसाड्जे ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन चीन द्वारा प्रस्तावित बेल्ट एंड रोड परियोजना के ढांचे के भीतर लातविया के साथ अपने सहयोग को मजबूत बनाने की अच्छी संभावनाएं देखता है। इवाना ने आर्थिक सहयोग पर यूक्रेनी-लातवियाई अंतर सरकारी आयोग की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "हम ट्रांस-कैस्पियन परिवहन गलियारे के भीतर बाल्टिक सागर, काला सागर और कैस्पियन सागर के बीच संबंधों को विकसित करने के सहयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, यह साझेदारी दोनों देशों के कृषि सहयोग, निवेश और पर्यटन को तेज करने के लिए नए अवसरों की पेशकश करेगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: