संयुक्त राष्ट्र, 14 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विटाली चर्किन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को मंगलवार को बताया कि सीरिया सरकार व मित्र देशों की सहयोगी सेना और विद्रोहियों के बीच पूर्वी अलेप्पो में लड़ाई बंद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इलाके पर सीरिया सरकार का फिर से नियंत्रण स्थापित हो गया है। चर्किन ने 15 देशों वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में बताया, "लड़ाकों को हटाने का काम कुछ घंटे पहले ही पूरा हुआ है।"
उन्होंने कहा कि विद्रोही अपने परिजनों के साथ इदलिब सहित अपने चुने गए पसंदीदा इलाकों की दिशा में जा रहे हैं।चर्किन के मुताबिक, सीरियाई सरकार ने पूर्वी अलेप्पो में अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। इसलिए अब व्यावहारिक मानवीय पहल करते हुए वहां बचे रह गए बाशिंदों की मदद करने की जरूरत है जिससे उन्हें अपना घर-बार छोड़ कर नहीं जाना पड़े।--आईएएनएस
|
|
Comments: