लॉस एंजेलिस, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता एलन थिक का 69 साल की आयु में निधन हो गया है। 1980 के दशक में वह पिता के रूप में टेलीविजन पर शानदार भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं। उनके मैनेजर ने निधन की पुष्टि की। वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, मंगलवार को जब वह अपने बेटे कार्टर के साथ हॉकी खेल रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा, उन्हें बरबैंक (कैलिफोर्निया) के प्रोविडेंस सेंट जोसेफ मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
थिक हालिया वर्षो में टीवी पर लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं। 'दिस इज अस' और 'फुलर हाउस' में वह मेहमान भूमिका में नजर आएं। पॉप रियलिटी सीरीज 'अनयुजूअली थिक' में उनकी निजी जीवन से जुड़ी बातों को साझा किया गया।हास्य से भरपूर पारिवारिक शो 'ग्रोइंग पेन्स' से उन्होंने अभिनेता के रूप में खूब नाम कमाया।थिक का जन्म किर्कलैंड लेक में 1947 में हुआ था।माध्यमिक स्कूल से स्नातक होने के बाद उन्होंेने वेस्टर्न ओंटेरियो विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की। उन्होंने कनाडा में 'फस्र्ट इम्प्रेशंस' गेम शो और टॉक शो 'द एलन थिक शो' की भी मेजबानी की।थिक ने 'डेज ऑफ आवर लाइफ' की अभिनेत्री ग्लोरिया लोरिंग से 1970 में पहली शादी रचाई। जोड़े के दो बच्चे ब्रेनन और रॉबिन हुए। दोनों ने 1984 में तलाक ले लिया।थिक ने 1994 में पूर्व विश्व सुंदरी जिना टॉलेसन से शादी की जिन्होंेने उनके तीसरे बेटे कार्टर को जन्म दिया। 1999 में इस जोड़े ने तलाक ले लिया।साल 2005 में अभिनेता ने मॉडल तान्या कलाउ से शादी रचाई। अभिनेता के परिवार में कलाउ और तीनों बेटे हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: