त्रिपोली, 14 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। संयुक्त राष्ट्र समर्थित (राष्ट्रीय समझौते) की लीबियाई सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ सिरते में चलाया जा रहा सैन्य अभियान आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। मंगलवार को प्रवक्ता अशरफ अल-तुलति ने कहा कि सिरते अभी भी लोगों के वापस आने के लिए सुरक्षित नहीं है क्योंकि शहर में जगह-जगह गोला बारुद और बम बिखरे पड़े हैं।
सिरते में पिछले सप्ताह सरकारी बलों ने घोषणा की थी कि उन्होंने सात महीने तक भीषण लड़ाई लड़ने के बाद आतंकवादी समूह को पराजित कर दिया है। इस लड़ाई में सरकार के सैकड़ों जवान मारे गए व घायल हुए और नागरिकों को आसपास के शहरों में पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।--आईएएनएस
|
|
Comments: