टोक्यो, 14 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। जापान ने ओकिनावा में मंगलवार रात हुई बड़ी दुर्घटना के मद्देनजर अमेरिकी सेना से ओस्प्रे विमानों की उड़ानों को रद्द करने के लिए कहा है। जापान की रक्षा मंत्री तोमोमी इनाडा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी सेना से ओस्प्रे विमानों की उड़ान रद्द करने के लिए कहा है ताकि दुर्घटना के कारण का पता चल सके और पूरी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
स्थानीय मीडिया ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के हवाले से ओस्प्रे विमान दुर्घटना को बेहद दुखद बताया है।जिनोवान शहर के फुतेन्मा सैन्य अड्डे से संबंधित एक अमेरिकी एमवी-22 ओस्प्रे विमान मंगलवार रात ओकिनावा में उतरते समय पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: