पटना, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार तड़के घने कोहरे में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बिहार के सारण जिला स्थित तरैंया के छपिया बिंद टोली गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
तरैंया के थाना प्रभारी अजय पासवान ने बताया कि मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी अमृत कुमार और शिवसागर शुक्ला के रूप में की गई है। घायल यात्री को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।इधर, औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर मुंसी बिगहा के पास एक इंडिगो कार और ट्रक की टक्कर में कमात गांव निवासी कार चालक दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक का चालक और सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: