विलारियल (स्पेन), 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| विलारियल ने स्पेनिश लीग के 15वें दौर में सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में एटलेटिको मेड्रिड को 3-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस जीत के साथ ही विलारियल ने लीग सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है, वहीं एटलेटिको हार के कारण खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गया है।
विलारियल मे मुकाबले के पहले हाफ में ही पहला गोल दागकर बढ़त हासिल कर ली थी। यह गोल 28वें मिनट में मानु ट्रिगुएरोस ने गोल दागा।इसके बाद 38वें मिनट में जोनाथन डोस सांतोस ने गोल दाग कर विलारियल को पहले हाफ में एटलेटिको पर 2-0 की बढ़त दिलाई।दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बरकरार रखते हुए विलारियल ने तीसरा गोल दागा। टीम के लिए यह गोल 94वें मिनट में रोबटरे सोरियानो ने किया।विलारियल ने पूरे खेल के दौरान अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही एटलेटिको टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया।--आईएएनएस
|
|
Comments: