तेहरान, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को राष्ट्रीय नाभिकीय एजेंसी को नौसेना के परिवहन के लिए नाभिकीय प्रणोदक क्षमता के विकास का आदेश देते हुए कहा कि यह कदम अमेरिका द्वारा ईरान के साथ किए परमाणु समझौते के 'उल्लंघन' का जवाब है। पनडुब्बियों में विद्युत उत्पादन के लिए नाभिकीय प्रणोदक परमाणु बिजली रिएक्टर का इस्तेमाल करता है। इस तरह की प्रणाली सामरिक परमाणु पनडुब्बियों में इस्तेमाल के लिए जानी जाती है, जो उन्हें कई सप्ताह तक समुद्र के अंदर रहने में सक्षम बनाती है। नाभिकीय प्रणोदक कुछ बड़े जहाजों जैसे एयरक्राफ्ट कैरियर या आईस-ब्रेकर में इस्तेमाल किया जाता है।
--आईएएनएस
|
|
Comments: