सियोल, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के उत्तरी गेयोंगसांग प्रांत में प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को हुए विस्फोट में 20 जवान घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट उस्लान शहर में रिवर्स बलों के प्रशिक्षण केंद्र में स्थानीय समयानुसार सुबह 11.47 बजे हुआ।
घायल जवानों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ जवान झुलस गए हैं, उनके अंग क्षत-विक्षत हो गए हैं और कुछ के कान के पर्दे फट गए हैं।हालांकि, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: