मुंबई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया मिशन के ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर नामित बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने प्रतिभा को बढ़ावा देने वाली पहल की शुरुआत कर दी है। सिद्धार्थ ने कहा, "स्किल इंडिया मिशन सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने का एक बड़ा मंच है। मैं इस पहल का हिस्सा बनने और सरकार की मदद के लिए उत्साहित हूं।"
यह पहल राष्ट्र के कुशल युवाओं को प्रत्साहित करती है। सिद्धार्थ, क्रिकेटर विराट कोहली के साथ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ जुड़े हैं, उन्होंने भी इस अभियान का समर्थन किया है।सिद्धार्थ ने कहा, "मेरा मानना है कि यह भारत के महत्वाकांक्षी युवाओं को आवश्यक दिशा प्रदान करेगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: