नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| वोडाफोन इण्डिया ने आज यहां एक समारोह में डिजिटल पेमेन्ट सोल्यूशन वोडाफोन एम-पैसा पे को लांच किया। कंपनी ने कहा कि वोडाफोन एम-पैसा पे के द्वारा मर्चेन्ट्स एवं रीटेलर्स बड़ी आसानी से नकदी के विनिमय के बिना ही अपने उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त कर सकेंगे। इस आसान डिजिटल भुगतान समाधान का इस्तेमाल करने के लिए रीटेलरों और मर्चेन्ट्स को वोडाफोन एम-पैसा ऐप डाउनलोड करना होगा और मर्चेन्ट के रूप में वोडाफोन एम-पैसा पे के लिए रजिस्टर करना होगा। एक बार रजिस्टर करने के बाद वे उपभोक्ता को भुगतान के लिए नोटिफिकेशन दे सकते हैं। उपभोक्ता नोटिफिकेशन पर क्लिक करेगा और अपने एम-पैसा वॉलेट, बैंक खाते, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सुरक्षित एवं आसान भुगतान कर सकेगा।
वोडाफोन एम-पैसा पे का लांच करते हुए वोडाफोन इण्डिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने कहा, "हमने 2013 में वोडाफोन एम-पैसा के लांच के साथ वित्तीय एवं डिजिटल समावेशन की दिशा में अपनी यात्रा की शुरूआत की थी और अब तक देश भर में 84 लाख उपभोक्ताओं और तकरीबन 1,30,000 आउटलेट्स के साथ हम इस दिशा में पर्याप्त प्रगति कर चुके हैं। वोडाफोन एम-पैसा पे के लांच के साथ हम मर्चेन्ट्स एवं रीटलरों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराएंगे जिसके द्वारा डिजिटल भुगतान को आसान बनाया जा सकेगा और लाखों उपभोक्ता डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित होंगे।"वोडाफोन ने देश भर के रीटेलरों, मर्चेन्ट्स एवं उपभोक्ताओं को भुगतान देने और लेने के लिए वोडाफोन एम-पैसा पे का इस्तेमाल शुरू करने हेतू प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। वोडाफोन एम-पैसा ऐप के रूप में तो उपलब्ध है ही, साथ ही सभी मोबाइल फोन सब्सक्राइबर शार्ट कोड स्टार400हैश के द्वारा यूएसएसडी के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उपयोगकतार्आं को कैश के डिजिटलीकरण, युटिलिटीज के भुगतान, बिल भुगातन, रीचार्ज, परिवार/दोस्तों को पैसे भेजने और देश के 1,30,000 टच पॉइन्ट्स के माध्मय से अपनी सुविधानुसार नकद राशि निकालने में सक्षम बनाता है।वोडाफोन एम-पैसा डिजिटल वॉलेट के उपयोगकतार्ओं को बिलों के भुगतान, खरीदारी एवं चुनिंदा लेनदेन पर विभिन्न प्रकार के फायदे उपलब्ध कराता है। इसमें शामिल हैं- 3 महीने के लिए नए उपभोक्ताओं के लिए 5 फीसदी कैशबैक (अधिकतम लिमिटेड), चुनिंदा मर्चेन्डाइज पर शॉपक्लूज डॉट कॉम से 500 रु तक का आकर्षक कैश बैक ऑफर, पेट्रोल की खरीद हेतू भुगतान पर 0.75 फीसदी कैशबैक और चुनिंदा डिनॉमिनेशन्स के वोडाफोन प्रीपेड पैक पर फुल टॉक टाईम। इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति को पैसे भेजना (व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर पर मनी ट्रांसफर) और किसी भी ऑनलाईन मोड- क्रेडिट/ डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से वॉलेट लोडिंग पूरी तरह से नि:शुल्क है।-- आईएएनएस
|
|
Comments: