शारजाह, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शारजाह में 22 दिसम्बर को एक नए भारतीय स्कूल का उद्घाटन करेंगे। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह खबर प्रकाशित की। विजयन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर जाएंगे। न्यू शारजाह इंडियन स्कूल शारजाह के जुवैज इलाके में है।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू शारजाह इंडियन स्कूल के औपचारिक उद्घाटन के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।शारजाह में पहले से मौजूद शारजाह इंडियन स्कूल में सभी छात्राएं पढ़ती रहेंगी। नए स्कूल में पुराने स्कूल के छात्रों को लिया जाएगा। इसके अलावा और लड़कों का भी दाखिला लिया जाएगा।इंडियन एसोसिएशन शारजाह के अधिकारियों के अनुसार, दोनों स्कूल अलग-अलग बाल विद्यालय और बालिका विद्यालय के रूप में काम करेंगे। यह एसोसिएशन ही शारजाह में सबसे बड़ भारतीय सामुदायिक स्कूल का प्रबंधन संभालता है।नए स्कूल की परियोजना पिछले डेढ़ साल से चल रही थी। शुरुआत में नए स्कूल में करीब छह हजार छात्रों का दाखिला होगा। जब नए स्कूल के दोनों चरण पूरे हो जाएंगे तो करीब 12 हजार छात्रों का दाखिला मिल पाएगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: