इस्लामाबाद, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ान संख्या पीके-661 के दुर्घटना स्थल पर मंगलवार को नौ सदस्यीय जांच दल ने पहुंचकर जांच शुरू की। इस दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हो गई थी।
इस नौ सदस्यीय जांच दल में फ्रांस स्थित एयरक्राफ्ट निर्माता कंपनी एटीआर के तीन अधिकारी और अमेरिकी स्थित इंजन निर्माता कंपनी प्राट एंड व्हाइटनी के तीन अधिकारी शामिल हैं। पाकिस्तान के तीन अधिकारी भी दुर्घटनास्थल जाने वाली टीम में शामिल हैं।यह टीम सात दिसंबर को हुई दुर्घटना का पता लगाने के लिए पाकिस्तान के सुरक्षा जांच बोर्ड (एसआईबी) के साथ संयुक्त रूप से काम करेगी।विमान के ब्लैक बॉक्स और वॉयस रिकॉर्डर को जांच के लिए फ्रांस भेजा जाएगा। फ्रांसीसी दूतावास ने जांच के संबंध में विशेषज्ञों की यात्रा और अन्य इंतजामों के लिए निर्देश जारी किए हैं।इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि विमान का ब्लैक बॉक्स और रिकॉर्डर से डेटा प्राप्त करने के बाद घटना की जांच में तीन सप्ताह तक लग सकते हैं।पाकिस्तान इटंरनेशनल एयरलाइंस (पीएआई) के विमान में 48 लोग सवार थे। यह विमान चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था। रास्ते में यह एबटाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।इस दुर्घटना के बाद पीएआई के अध्यक्ष आजम सहगल ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: