मुंबई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी मोटोरोला मोबिलिटी ने मंगलवार को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दो नए वेरिएंट में नए स्मार्टफोन 'मोटो एम' को लांच किया। पहला वेरिएंट (तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी) की कीमत 15,999 रुपये है जबकि 64जीबी के साथ चार जीबी रैम की कीमत 17,999 रुपये है। इनकी क्षमता माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहट्र्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। इसमें 16एमपी का रियर कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है।कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उपभोक्ता सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से इनकी खरीदारी पर 1,00 रुपये और पुराने स्मार्टफोन की बदली पर 2,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।'मोटो एम' 14 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर सुनहरे रंग में उपलब्ध होगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: