नोम पेन्ह, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| कंबोडिया ने कार दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए एक साल के सेफ ड्राइविंग अभियान की शुरुआत की है। परिवहन मंत्री सुन चानथोल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि एशिया-पैसिफिक इंटरनेशनल वाइन एंड स्पीरिट अलायंस (एपीआईडब्ल्यू) के सहयोग से परिवहन मंत्रालय अगले एक साल के दौरान स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर तीन टेलीविजन प्रोमोशन को प्रसारित करेगा।
उन्होंने कहा, "लोगों के बीच जानकारी की कमी के कारण कंबोडिया में काफी सड़क हादसे होते हैं और इन दुर्घटनाओं में लोगों की मौतों को कम करने के लिए हमें मीडिया, मनोरंजन उद्योग, निजी क्षेत्र तथा विकास साझेदारों के सहयोग की जरूरत है।"मंत्री ने कहा, "कंबोडिया में सड़क हादसों में हर दिन पांच लोगों की जान जाती है और 15 लोग घायल होते हैं।"उन्होंने कहा, "इन दुर्घटनाओं की संख्या कम करने के लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा, जिसके लिए हम सब को मिलजुलकर काम करना जरूरी है।"दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कार दुर्घटना लोगों की मौत का एक प्रमुख कारण है।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल के पहले 11 महीनों में लगभग 3,338 सड़क हादसे हुए, जिनमें 1,576 लोगों की मौत हुई, जबकि 5,962 लोग घायल हुए।चानथोल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से देश को हर साल लगभग 30 करोड़ डॉलर का नुकसान होता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: