दादरी (उत्तर प्रदेश), 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री एक ऐसे 'राजा' की तरह पेश आ रहे हैं, जो केवल बोलना जानता है सुनना नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी के बाद देश में नकदी को लेकर जारी संकट 50 दिनों में खत्म नहीं होने वाला है।
राहुल ने नोटबंदी के लिए केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, "हालात में 50 दिनों में सुधार होने वाला नहीं है और देश इसकी चुभन वर्षो महसूस करेगा।"उन्होंने कहा, "मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा। अगर मुझे बोलने की मंजूरी मिली, तो मैं बताऊंगा की नोटबंदी के पीछे क्या योजना थी और इसका क्या उद्देश्य था।"कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री की तुलना एक राजा से करते हुए कहा कि वह किसी को बोलने नहीं देते।राहुल ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री किसी की बात नहीं सुनना चाहते। वह किसी को बोलने नहीं देना चाहते। वह एक ऐसे राजा की तरह पेश आते हैं, जो सिर्फ बोलना जानता है।"उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष चाहता है कि मोदी संसद में बोलें। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, "हम चाहते हैं कि वह लोकसभा में बोलें और साथ ही विपक्ष को भी बोलने की मंजूरी दें। अगर वह ऐसा करते हैं, तो सबकुछ साबित हो जाएगा।"इससे पहले दिन में नागपुर में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने नोटबंदी को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया और इसकी जांच की मांग की।चिदंबरम ने यह भी कहा कि सरकार को फैसले को लागू करने से पहले अपने पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा से परामर्श करना चाहिए था।--आईएएनएस
|
|
Comments: