प्रधानमंत्री ली केकियांग ने यह टिप्पणी थाईलैंड के पहले उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री प्रावित वोंग्सुवोन के साथ मुलाकात के दौरान की।
बीजिंग में शुक्रवार को आयोजित व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग पर 5वीं चीन-थाईलैंड संयुक्त बैठक में भाग लेने चीन आए थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री सोमकिद जतुस्रीपितक भी सोमवार को इस बैठक में मौजूद रहे।ली ने कहा कि थाई प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा इस साल की शुरुआत में रेलवे के मुद्दे को लेकर आम सहमति पर पहुंचे थे। ली ने बताया कि इस ज्ञापन पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए गए थे।--आईएएनएस
|
|
Comments: