बेगूसराय, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार में बेगूसराय जिले के तिलरथ रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को तेज गति से आ रही कटिहार-पटना इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और उसके दो बच्चों की कटकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, तिलरथ रेलवे स्टेशन के समीप एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रेल पटरी पार कर रही थी, तभी कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई और तीनों इसकी चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।
बेगूसराय राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस निरीक्षक ए़ एऩ दूबे ने बताया कि तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे में मरने वालों मे एक महिला, जिसकी उम्र 35 साल और उसके दो बच्चे जिनकी उम्र क्रमश: 11 और 9 साल है।उन्होंने बताया कि मृत महिला खानाबदोस थी, जो पिछले चार-पांच दिनों से आसपास रह रही थी। दूबे ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिए हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: