वाशिंगटन, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास के पूर्व गवर्नर तथा राष्ट्रपति पद के पूर्व दावेवार रिक पेरी को ऊर्जा मंत्री चुना है। समाचार एजेंसी एफे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेरी ने न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर में डोनाल्ड ट्रंप के साथ 90 मिनट तक बैठक की।
पेरी (66) ने हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन प्राइमरी में हिस्सा लिया था और ट्रंप का मुखर विरोध किया था।ओपिनियन पोल में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें दावेवारी छोड़नी पड़ी थी और उन्होंने सीनेटर टेड क्रूज का समर्थन किया था।लेकिन, जब ट्रंप की जीत अपरिहार्य लगने लगी, तब उन्होंने उनका समर्थन कर दिया।अमेरिकी वायु सेना में काम कर चुके पेरी 14 वर्षो (2000-2015) तक टेक्सास के गवर्नर के तौर पर कार्य कर चुके हैं और साल 2012 में रिपब्लिकन प्राइमरी में भी उन्होंने हिस्सा लिया था।रिपब्लिकन प्राइमरी के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति चुने गए तो तीन मंत्रालयों को बंद कर देंगे। लेकिन, तब हद हो गई जब मिशिगन में वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से बहस में यह याद ही नहीं कर पाए कि वह कौन से तीन मंत्रालय बंद करना चाहते हैं।मजे की बात यह है कि जिन तीन मंत्रालयों को पेरी ने बंद करने की बात कही थी, उनमें ऊर्जा मंत्रालय भी था। अब इसी मंत्रालय की वह जिम्मेदारी संभालेंगे।--आईएएनएस
|
|
Comments: