लखनऊ, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंग्लैंड एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप-2016 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली आठवीं टीम बन गई है। इंग्लैंड ने पूल-डी में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कनाडा को 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अधिकतर गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए। कुल चार गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए, जबकि दो फील्ड गोल हुए।इंग्लैंड की जीत में एडर्व होर्लर की हैट्रिक ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टीम के लिए कनाडा के खिलाफ तीन गोल दागे।इसके अलावा, पूल-ए से आस्ट्रेलिया, अर्जेटीना, पूल-बी से बेल्जियम नीदरलैंड्स, पूल-सी से जर्मनी, स्पेन और पूल-डी से भारत क्वार्टर फाइनल में पहले ही जगह बना चुके हैं।टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 15 दिसम्बर को खेले जाएंगे। इसमें बेल्जियम का मुकाबला अर्जेटीना से, जर्मनी का इंग्लैंड से, आस्ट्रेलिया का नीदरलैंड्स से और भारत का मुकाबला स्पेन से होगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: