पटना, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| पटेल नवनिर्माण सेना (पनसे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल मंगलवार को बिहार की राजधानी पहुंचे और सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। पटना हवाईअड्डे पर समर्थकों ने हार्दिक का स्वागत किया। हवाईअड्डे से हार्दिक लालबत्ती लगी एंबेस्डर कार से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।
हार्दिक के पटना हवाईअड्डा पहुंचने पर उनके समर्थकों और मीडियाकर्मियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई।नीतीश से मुलाकात के बाद हार्दिक पटना में आयोजित पटेल नव निर्माण सेना के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।--आईएएनएस
|
|
Comments: