रशियन सेंटर फार रिकन्सीलिएशन ने कहा है कि सीरियाई सेना ने पिछले 24 घंटे में युद्धग्रस्त पूर्वी अलेप्पो में तीन और क्षेत्रों पर कब्जा किया है। परिणामस्वरूप पूर्वी अलेप्पो में विद्रोहियों द्वारा कब्जे में लिया गया क्षेत्र 10 वर्ग किलोमीटर से भी कम रह गया है।
सेंटर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 100,000 से अधिक लोगों को अलेप्पो से सकुशल बाहर निकाला गया है। इसमें 40,484 बच्चे भी शामिल हैं।बयान के मुताबिक, 2,215 आतंकवादियों ने हथियार डाल दिए हैं और 2,137 को माफी दे दी गई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: