साल्जबर्ग (ऑस्ट्रिया), 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बैथलॉन संघ (आईबीयू) ने दूसरी विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) मेक्लारेन रिपोर्ट में लगाए गए डोपिंग आरोपों से निपटने के लिए एक विशेषज्ञ कार्यकारी समूह की नियुक्ति का फैसला किया है। समाचार एजेंसी स्पुत्निक की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यकारी समूह में कानूनी और डोपिंग रोधी कार्यो में अनुभवी लोग सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
वाडा की ओर से रूस डोपिंग मामले में पिछले सप्ताह दूसरी मैक्लारेन रिपोर्ट को प्रकाशित किया था। इसमें 30 खेल विधाओं में एथलीटों द्वारा की गई धोखाधड़ी का खुलासा किया गया था।आईबीयू ने अपने एक बयान में कहा, "संघ को नौ दिसम्बर को मैक्लारेन की रिपोर्ट और वाडा से अन्य संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इस नई जानकारी के तहत आईबीयू कार्यकारी बोर्ड ने विशेषज्ञ कार्यकारी समूह की नियुक्ति का फैसला किया है, जिसमें कानूनी और डोपिंग रोधी कार्यो में अनुभवी लोग सदस्य के रूप में शामिल होंगे।"इस साल सितम्बर में, आईबीयू ने बैथलॉन विश्व चैम्पियनशिप 2021 के आयोजन हेतु रूस की ट्यूमेन शहर का चुनाव किया था। इस पर वाडा ने संघ को रूस डोपिंग मामले के दौरान शहर के चुनाव के फैसले को स्पष्ट करने के लिए कहा था।--आईएएनएस
|
|
Comments: