नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रमुख वाहन निर्माता हुंडई मोटर्स इंडिया (एचएमआईएल) ने मंगलवार को अपने सभी वाहनों के मूल्य में 1,00,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की। यह बढ़ोतरी अगले साल जनवरी से लागू होगी।
एमएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, "साल के अंत में बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों में हम बढ़ी हुई लागत, विनिमय दरों और बढ़ते विपणन व्यय जैसे कारकों के कारण मूल्य वृद्धि पर विचार करने को विवश हैं।"उन्होंने कहा, "यह प्रस्तावित मूल्य वृद्धि ईयोन से सेल संता एफई तक के सभी मॉडलों में 1,00,000 रुपये तक होगी जो अगले साल जनवरी से लागू होगा।"सोमवार को टाटा मोटर्स ने भी अपनी यात्री वाहनों की कीमत में 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: