श्रीनगर, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए। पंपोर शहर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ जवानों को ले जा रहा वाहन वहां से गुजर रहे एक क्रेन से टकरा गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "इस दुर्घटना में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।"उन्होंने कहा कि व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात रुका रहा।--आईएएनएस
|
|
Comments: