लॉस एंजेलिस, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिवंगत हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की आखिरी फिल्म की पटकथा नीलाम की जा रहा है।
वह कॉमेडी फिल्म 'समथिंग्स गॉट टू गिव' से अपने गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण निकाल दी गई थीं और दो महीने बाद अगस्त 1962 में उनकी मृत्यु हो गई थी। यह फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई।वेबसाइट 'पेजसिक्स डॉट कॉम' के मुताबिक, अब एक पटकथा, जिस पर उन्होंने अपने हाथों से लिखा है, नीलाम की जाएगी।अभिनेत्री आज भी अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं के लिए याद की जाती हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: