मंगलवार को संसद हमले के बरसी के दिन हमले में शहीद हुए सेना के जवानो की बरसी पर देश भर में उनके बलिदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया। देश भर के विभिन्न संस्थानो के अलावां संसद के दोनो सदनो में भी जवानों के गौरव को याद किया गया।
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान जान गंवाने वाले शहीदों को सलाम। उनकी वीरता कभी भुलाई नहीं जाएगी।’ इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने शहीदों के कुछ परिजनों से मुलाकात भी की।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, राज्यसभा के उप सभापति पी.जे. कुरियन, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने संसद पर हुए हमले की 15वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीदों के सम्मान में संसद में दो मिनट का मौन रखा गया।
गौरतलब है कि एक दिसंबर, 2001 को पांच आतंकवादी संसद भवन परिसर में घुस आए थे और स्वाचालित हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में दिल्ली पुलिस के छह कर्मी, संसद सुरक्षा सेवा के दो कर्मी और एक माली की जान चली गई थी। सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी हमले में पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था।
स्रोत आईएएनएस
|
|
Comments: