न्यूयार्क, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| पक्षियों की प्रजातियों की कमी को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिक समय-समय पर चिंता जताते रहे हैं, लेकिन इस बीच एक शोध में पता चला कि पूरे विश्व में पक्षियों की 18,000 प्रजातियां हैं और यह पूर्व अनुमानित संख्या से दोगुनी है। अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के शोधकर्ता जोएल क्राक्राफ्ट ने बताया, "यह नया आंकड़ा बताता है कि हमारे पास प्रजातियों की संख्या गिनने और उन्हें संरक्षित करने के वैसे तरीके नहीं हैं, जिनकी हमें जरूरत है।"
पक्षियों को लेकर पारंपरिक सोच है कि इनके बारे में अच्छी तरह अध्ययन किया गया है। विश्व में इनकी 95 प्रतिशत प्रजाति विविधता का अनुमान लगाया गया है।पक्षियों पर निगरानी करने वालों के साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा इस्तेमाल होने वाली जांच सूची में मोटे तौर पर 9000 और 10,000 के बीच पक्षियों की प्रजातियों की गणना की गई है। लेकिन यह संख्या 'बॉयोलॉजिकल स्पीसीस कॉन्सेप्ट' पर आधारित है, जो प्रजातियों को जीवों द्वारा एक साथ प्रजनन करने के आधार पर परिभाषित करता है।यह शोध 'पीएलओएस ओएनई' में प्रकाशित हुआ है।--आईएएनएस
|
|
Comments: