नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| एटलेटिको पारानाएंसे अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट में भारत ने हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। भारत को पहले मैच में अमेरिकी क्लब ओरलांडो सिटी एससी ने 1-0 से मात दी।
आखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के बयान के मुताबिक सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारत के पास 15वें मिनट में बढ़त लेने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वह गोल नहीं कर पाई।47वें मिनट में ओरलांडो ने जवाब हमला करते हुए गोल दाग बढ़त ले ली।मैच के अंतिम मिनटों में भारतीय कोच निकोलई ने अभिजीत, जोयसाना और शुभम सारंगी को मैदान पर उतरा, लेकिन इन बदलाव का भारत को कोई फायदा नहीं हुआ।बुधवार को भारत का अगला मैच टूर्नामेंट के आयोजकों एटलेटिको पारानाएंसे से होगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: