यह याबिहू, बुरेरा और मुसांजे जिलों में आलू किसानों की समिति इंबारगा कोआपरेटिव फेडरेशन से जुड़े 2,000 आलू किसानों को सेवाएं देगा।
ड्रोन प्रौद्योगिकी किसानों के लिए आलू के पौधों की परिपक्वता की पहचान कर सकती है और यह पोषक तत्वों की कमी या रोगग्रस्त फसलों की भी पहचान करने में सक्षम है।अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए संयुक्त राज्य एजेंसी ने अपनी निजी क्षेत्र कंपनी ड्राइवेन एग्रीकल्चरल ग्रोथ प्रोजेक्ट के जरिए ड्रोन आधारित फसल निगरानी तकनीक की शुरुआत की है। इस काम में उसकी सहयोगी रवांडा की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एग्रीलिफ्ट है।--आईएएनएस
|
|
Comments: