नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| घरेलू मोबाइल वॉलेट प्लेटफार्म-मोबिक्विक ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के छात्रों के लिए डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की है। मोबिक्विक ने एक बयान जारी कर बताया कि जेएनयू और आईआईटी-दिल्ली में डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू होने से छात्रों को परिसर में दैनिक भोजन और बुनियादी सुविधाओं का भुगतान करने में आसानी होगी।
मोबिक्विक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृणाल सिन्हा ने कहा, "यह हमारा मोबिक्विक भुगतान नेटवर्क को निरंतर बढ़ाने का और लोगों तक डिजिटल भुगतान को पहुंचाने का प्रयास है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: