नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| युवा उपभोक्ताओं की बदलती कंप्यूटिंग जरुरतों और मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए चीनी प्रौद्योगिकी प्रमुख लेनोवो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में योगा बुक लांच उतारा, जो एक अल्ट्राथिन 2 इन 1 लैपटॉप है। इसकी मोटाई सिर्फ 9.6 मि.मी. है। इसमें विंडोज 10 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जी सिम कनेक्टिविटी, 4 जीबी रैम है। यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 49,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
लेनोवो इं़िडया के निदेशक (मार्केटिंग) भास्कर चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "हमें यकीन है कि यह कंप्यूटिंग स्पेस को पुर्नपरिभाषित करते हुए पारंपरिक नोटबुक, 2 इन 1 और टेबल खरीदारों अपनी तरह का पहला विकल्प मुहैया कराएगा जो उनकी जीवनशैली से मेल खाएगी।"योगाबुक का वजन महज 690 ग्राम है जो दुनिया का सबसे हल्का 2 इन 1 है। इसकी बैटरी 13 घंटों तक चलती है तथा इसमें 360 डिग्री वाचबैंड हिंग लगा है जो प्रयोक्ताओं को कहीं भी कभी भी ड्रॉ करने की सुविधा देता है। यह किसी स्मार्टफोन की गतिशीलता और लैपटॉप की प्रतिभा का मिश्रण है।--आईएएनएस
|
|
Comments: