नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को इस बात को गलत बताया कि सरकार ने मुसलमान बहुल क्षेत्रों में पैसा नहीं भेजा है। उन्होंने कहा कि बैंक और एटीएम लोगों में विभेद नहीं करते।
रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, "कृपया यह मत कहिए कि मुसलमान क्षेत्रों में पैसा नहीं भेजा गया है। अस्थाई असुविधा हर जगह है। बैंक और एटीएम लोगों में विभेद नहीं करते।"रिजिजू का यह बयान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हैदराबाद के मुसलमान बहुल क्षेत्रों में बैंक और एटीएम काम नहीं कर रहे हैं।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहद-उल-मुस्लिमीन प्रमुख ने मिलाद-उन-नबी के मौके पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें तानाशाह कहा था।--आईएएनएस
|
|
Comments: