लखनऊ, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय वायु सेना प्रमुख अरुप राहा बुधवार को इलाहाबाद में मध्य वायु कमान स्टेशन कमांडर्स सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। एयर चीफ मार्शल अरुप राहा कमान मुख्यालय के वायु सैनिकों तथा असैन्य कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।
मध्य वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल एस.बी.पी.सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में कमान के अधिकार क्षेत्र में आने वाले भारतीय वायु सेना के सभी प्रतिष्ठानों के कमांडर शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन उन्हें कमान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संचालन, रख-रखाव तथा प्रशासनिक मामलों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करेगा।सम्मेलन से इतर, वायु सेना प्रमुख की पत्नी लिली राहा रिजनल चैप्टर के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक की अध्यक्षता करेंगी, जिसमें वह वायु सैनिकों की पत्नियों तथा उनके परिजनों के लिए चलाए जाने वाले विभिन्न कल्याणकारी उपायों की समीक्षा की जाएगी, ताकि उनकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो।--आईएएनएस
|
|
Comments: