लखनऊ, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "उमा शंकर और अरविंद सोमवार रात को गश्त पर थे तभी हमलावरों ने सिकंदरा राव में उन्हें गोली मार दी।"
एक पुलिसकर्मी के सिर पर गोली लगी है जबकि दूसरे अधिकारी के हाथ में लगी है।दोनों का इलाज यहां ट्रामा सेंटर में चल रहा है।अधिकारियों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने पशु तस्करी के संदेह में दो लोगों को हिरासत में लिया था। वे उन्हें लेकर पुलिस स्टेशन जा रहे थे, तभी उन पर गोली चलाई गई।--आईएएनएस
|
|
Comments: