रियो डि जेनेरियो, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्राजील की संघीय पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के खिलाफ नए मामले दर्ज किए हैं। एफे न्यूज की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माण कंपनी ओडेब्रेक्ट द्वारा लूला के लिए एक अपार्टमेंट किराए पर लेने और संपत्ति खरीदने के लिए रिश्वत देने के मामले में लूला के खिलाफ भी परोक्ष रूप से भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप हैं।
पुलिस ने इसी मामले में लूला की पत्नी, उनके पूर्व वित्त मंत्री और उनके एटार्नी समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन के मामले भी दर्ज किए हैं।लूला के खिलाफ पहले ही भ्रष्टाचार के तीन मामले चल रहे हैं।उनके खिलाफ चल रहे एक मामले में कहा गया है कि उन्होंने अपने प्रभुत्व का इस्तेमाल कर अपने बेटे लुइज क्लॉडियो लूला डा साल्वा को फायदा पहुंचाया था।उनके खिलाफ सोमवार को दर्ज किए गए नए मामले की जांच सरकारी तेल कंपनी प्रेट्रोब्रास से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच के साथ की जाएगी।एटार्नी जनरल कार्यालय ब पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों की समीक्षा करेगा, जो जांच के बाद न्यायिक मंत्रालय को सातों आरोपियों पर मुकदमा चलाने को कह सकता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: