लंदन, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| आर्सेनल के कोच आर्सेने वेंगर चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 में अपने क्लब की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पूर्व विजेता आर्सेनल यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इस स्तर पर पिछले छह सत्र से हारता रहा है।
आर्सेनल के इस संघर्ष से भले ही अधिकतर कोच निराश रहे हों, लेकिन वेंगर का मानना है कि क्लब इस साल चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए बायर्न म्यूनिख को हरा देगा।उल्लेखनीय है कि लीग के अंतिम-16 में आर्सेनल का मुकाबला म्यूनिख से होगा।आर्सेनल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में वेंगर ने कहा, "इस बार हमारे पास सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम विदेशी जमीन पर यह मुकाबला खेलेंगे और हमें इसमें अच्छे परिणाम की आशा है। इसके साथ ही हम अपने घरेलू मैदान पर भी अपने इस फार्म को बनाए रखने की कोशिश करेंगे।"वेंगर ने कहा, "हम सब यहां इतिहास बदलना और बनाना चाहते हैं, ताकि हम पुरानी चीजों पर बदल सकें और उन्हें बेहतर कर सकें।"--आईएएनएस
|
|
Comments: