कराकस, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने अगले 72 घंटे यानी गुरुवार तक के लिए कोलंबिया से सटी देश की सीमा बंद करने के आदेश दिए हैं। यह कदम वेनेजुएला की मुद्रा की तस्करी करने वाले माफियाओं से निपटने के लिए उठाया गया है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, यह कदम वेनेजुएला में 100 बोलीवर के नोट बंद करने के आदेश के बाद आया है।मडुरो ने रेडियो एवं टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा, "हमें वेनेजुएला से कोलंबिया में 95,000 डॉलर मूल्य की मुद्रा के आवागमन का पता चला है। इसलिए मैंने कोलंबिया के साथ सीमा बंद करने का फैसला किया है।"मडुरो ने हाल ही में कहा था कि कोलंबिया की सीमा से सटे शहरों से आपराधिक कार्यो को अंजाम दे रहे गिरोहों ने पिछले दो वर्षो में बड़ी संख्या में 100 बोलीवर के नोट जमा किए हैं, जिससे वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था अस्थिर हुई है।उन्होंने सोमवार को कहा था कि सरकार ने इस बारे में कोलंबिया से बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनकी बात कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युएल सांतोस से होगी।मडुरो ने कहा कि कोलंबिया के सेंट्रल बैंक ने सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा देशव्यापी स्तर पर विनिमय दर निर्धारित की है।उन्होंने कहा कि 100 बोलीवर के नोट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला आवश्यक था।इस बीच, वेनेजुएला के गृह, न्याय एवं शांति मामलों के मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने कहा कि अमेरिका सरकार और कई गैर सरकारी संगठन वेनेजुएला में करंसी को रोककर वित्तीय हमले जैसी कार्रवाई कर रहे हैं।रेवेरोल ने कहा, "ये हथकंडे सरकार के तख्तापलट के लिए इराक और लीबिया में भी आजमाए गए थे।"उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में नकदी की जमाखोरी की जांच की जा रही है। यह राशि 44.7 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकती है।अधिकारी के मुताबिक, कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने 100 बोलीवर के नोट की जमाखोरी कर इन्हें कोलंबिया भेजने का काम आपराधिक गिरोहों को सौंपा है।--आईएएनएस
|
|
Comments: