नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रम्प ने जीत के बाद चल रहे जश्न समारोह सभा को सम्बोधित करते हुए अपनी जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं और पूरे अमेरिका वासियों को दिया।
ट्रम्प ने अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए भाषण में कहा ‘यह उन करोड़ों मेहनतकश पुरुषों और महिलाओं की जीत है, जो अपने देश से प्यार करते हैं और अपने व अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य चाहते हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिये चल रहे घमासान में डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन की जीत की सारी उम्मीदों को खारिज करते हुए रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्लादमीर पुतिन को अपना आदर्श मानने वाले ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे । इस ऐतिहासिक जीत के बाद हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दिया।
ट्रंप को अमरिका के श्वेत लोगों और कामकाजी महिलाओं तथा ग्रामिणों का भरपूर समर्थन मिला। विजित राष्ट्रपति को उन राज्यों में भी हिलेरी के मुकाबले बढ़त मिली, जहां शुरूआत में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों को बढ़त मिल रही थी वहां भी ट्रम्प ने निर्णय आने तक बढ़त बना लिया और इसे जीत में तब्दील कर दिया।
समाचार कम्पनी वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि रियल स्टेट कारोबारी और पूर्व रियलिटी टीवी स्टार ट्रंप पहले व्यक्ति हैं जो बिना किसी सार्वजनिक पद या अमेरिकी सेना में सेवा के बिना राष्ट्रपति बने हैं।
ट्रम्प की यह जीत सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के खिलाफ बने माहौल का परिचायक है। जीत की सूचना मिलते ही पूरी दुनिया से नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बधाईयां मिलना शुरू हो गयी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प को इस जीत की बधाई देते हुए कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंध को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए उनके साथ काम करने का इच्छुक है।
जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके अभियान के दौरान भारत से दोस्ती का भाव व्यक्त के लिए भी उनकी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘हम भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए आपके साथ काम करने के इच्छुक हैं।’
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी नये राष्ट्रपति को इस जीत की बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीटर पर लिखा ‘अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई।’
स्रोतः आईएएनएस
|
Comments: