हिन्दी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के प्रशंसको के लिए खुशखबरी है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्म सरकार 3 में नजर आएंगे।
फिल्म में महानायक गणेश आरती करते नजर आएंगे। 72 वर्षीय अमिताभ ने मंगलवार को अपने दर्शको के लिए फिल्म की एक झलक साझा की है। जिसमें वह समुद्र तट के पास आरती करते नजर आ रहे है।
फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट कर बताया कि फिल्म में प्रार्थना और आरती को खुद ही गाया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की सूटिंग यहां जूहू समुद्र सट पर हुई है। वहीं महानायक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।
फिल्म के बारे में बताते हुए महानायक ने लिखा कि सरकार की यह तीसरी कड़ी है। इससे पहले आई फिल्म की दोनों कड़ी में मुख्य भूमिका में नजर आ चुके है।
बता दें कि भारतीय राजनीति पर बनी फिल्म सरकार वर्ष 2005 में रिलीज हुई। इसका दूसरा सीक्वल सरकार राज 2008 में रिलीज हुआ।
ऐसा माना जाता है कि कथित तौर पर यह सीक्वल महाराष्ट्र के ठाकरे परिवार पर आधारित है। इससे पहले आई सरकार और सरकार 2 में महानायक अमिताभ बच्चन राज ठाकरे का किरदार निभाते नजर आए थे।
सरकार सीक्वल पूरी तरह से ठाकरे परिवार में हुए पूरी घटना को बंया करता है। हालांकि फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा इस बात को मानने से इंकार किया है।
सरकार 3 में रोहिणी हट्टंगड़ी, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, रोनित रॉय, भरत दाभोलकर और यामी गौतम जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: