भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम राजकोट में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि भारत की सभी पिचों के अनुसार यह पिच भी भारतीय अंदाज की दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पहली बार घरेले मैदान में टॉस हारे हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 176 रनों के लक्ष्य का आंकडा पार कर लिया है। तीन विकटों में एक विकेट जडेजा को और दो विकेट अश्विन के खाते में आ गए है। पहले विकेट के लिए जडेजा ने कुक को अपना शिकार Lbw ऑउट करके बनाया।दूसरे विकेट के लिए अश्विन ने हासिब हमीद को ऑवट किया, जबकि तीसरा विकेट भी बेन डकेट का अश्विन को प्राप्त हुआ।
भारतीय कप्तान विराट कोहली पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरे हैजबकि इंग्लैंड के कप्तान कुक तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा।
टीम विवरणः
भारत - विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, अमित मिश्रा।
इंग्लैंड - एलिस्टर कुक (कप्तान), हासिब हमीद, जोए रूट, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, जफर अंसारी, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड।
आईएएनएस
|
Comments: