फुटबाॅल कप में खेले जा रहें इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन में बुधवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी और मेजबान मुम्बई सिटी एफसी मैदान में आमने-सामने होंगी। मेजबान मुम्बई सिटी प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेगी। अगर मुम्बई इस मैच को जीत लेगी तो वह पहली ऐसी टीम होगी जो प्लेआॅफ में पहुंचेगी।
इससे पहले मैच में मुम्बई सिटी केरला ब्लास्टर्स को 5-0 से मात दे वह 12 मैचों में 19 अंक लेकर टाॅप पर है। यही अंक इस सीजन में मुम्बई को शीर्ष-4 में बनाए रखने के लिए पर्याप्त है।
मुम्बई सिटी के कप्तान डिएगो फोर्लान पहले ऐसे मार्की खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईएसएल में हैट्ट्रिक लगाई है। साथ ही फोर्लान ने मुम्बई के लिए एक रिकार्ड कायम रखा है। जो मुम्बई के किसी खिलाड़ी ने अभी तक ऐसा नही किया है।
वहीं मौजूदा चैम्पियन चेन्नई एफसी हालांकि इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है। हालांकि यह अभी 11 मैचों से 14 अंक लेकर छठे स्थान पर है। हालांकि इस टीम ने बीते कुछ मैचो में अपना असल रंग दिखाया है और इसी कारण कोच मार्को मातेराजी आशा लगाए हुए हैं कि उनकी टीम अंतिम समय में अच्छा खेलते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी।
चेन्नई ने इस सीजन में घर से बाहर सिर्फ एक मैच जीता है। अब अगर उसे घर से बाहर एक और जीत चाहिए तथा सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो उसके इटेलियन स्ट्राइकर डेविड सुची को डुडु ओमागबेमी के साथ मिलकर अच्छा खेल दिखाना होगा। सुची के गोल की बदौलत ही चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ ड्रॉ खेला था।
बता दें कि आईएसएल के बीते दो सीजनों में इस टीम ने कुल 16 अंक जुटाए थे। साथ ही इस टीम ने इस सीजन में पांच जीत हासिल की है, जो बीते दो सीजनों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है। 2014 और 2015 सीजन में इस टीम ने चार-चार मैच जीते थे।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: