भारत ने मिसाइल में एक और बड़ी उपलब्धी हासिल की है। मंगलवार को ओडिशा तट से स्वदेशी तकनीक से बनी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है।
इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि मिसाइल को ओडिशा तट के धामरा के अब्दुल कलाम द्वीप के पास सुबह लगभग 10 बजे एकीकृति परीक्षण रेंज के लांच पैड से छोड़ा गया। उन्होेंने कहा कि यह परीक्षण भारतीय सेना के सामरिक बल कमान के प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा था।
इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है। यह बैलिस्टिक मिसाइल 700 किमी दूर के लक्ष्य भेद सकती है।
उन्होंने मिसाइल की सराहना करते हुए कहा कि अग्नि-1 परिष्कृत नौवहन प्रणाली से सुसज्जित है, जो इसके लक्ष्य भेदने की सटीकता को सुनिश्चित करती है।
बता दें कि इसके पहले 14 मार्च को अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया गया था।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: