बॉलीवुड अभिनेत्री से बनी इंटीरियर डिजाइनर और अब लेखिका के सफर की शुरूआत कर चुकीं ट्विंकल खन्ना का मानना है कि उपन्यासों यानी फिक्शन पर आधारित फिल्में बनाने का विचार काफी अच्छा होता है। इस विषय पर ट्विंकल ने मीडिया से कहा कि "मुझे लगता है कि उपन्यासों पर फिल्में बनाना अच्छा है, क्योंकि इससे फिल्म को और कुछ नहीं तो अच्छी कहानी तो मिलती ही है।"
जानकारी के मुताबिक ट्विंकल अपनी दूसरी किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' पेश करने जा रही हैं। यह चार लघु कहानियों का संग्रह है। आपको बता दें कि इससे पहले भी ट्विंकल“मिसेस फनी बोन्स” नाम की एक किताब मार्केट में ला चुकीं हैं। जिसे काफी हास्य से जुड़ा बताया गया है।
ट्विंकल से पूछे गए सवाल “क्या फिल्मकार किताब की कहानी को पेश करते हुए उसके साथ इंसाफ कर सकता है, पर ट्विंकल ने कहा, कि "यह कैसे संभव है? जब आप कोई किताब पढ़ते हैं तो आप अपने दिमाग में एक दुनिया रचते हैं।
कोई उसकी नकल कैसे कर सकता है?" इसके अलावा ट्विंकल ने ये भी कहा कि "उदाहरण के तौर पर मैं अपनी किताब में किसी गैर वर्णनात्मक चेहरे के बारे में बात कर सकती हूं। जब आप उसे पर्दे पर देख रहे होते हैं, तो आपको एक दृश्य दिखाई दे रहा होता है जो कल्पना को सीमित कर देता है।"
साथ ही उन्होनें ये भी कहा कि, "आपकी कहानी को पेश करने का तरीका फिल्म में अलग हो सकता है, दोनों में यही बुनियादी अंतर है।" वैसे, अपनी रील लाइफ में ट्विंकल भले ही गंभीर भूमिका में नज़र आईं हो, लेकिन, रियल लाइफ में ट्विंकल काफी मज़ाकिया स्वभाव की हैं। खैर, ट्विंकल का लेखिका बनने का ये सफर कितना सफल साबित होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
स्रोतः आईएएनएस
|
Comments: