भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित विवादित कश्मीर में भारतीय सेना के साथ रविवार को हुई झड़प में पाकिस्तान के सात सैनिकों की मौत हो गई है। सोमवार को जारी एक बयान में पाकिस्तान सरकार ने इसकी पुष्टि की है।
पाकिस्तान की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने बताया भारतीय सेना द्वारा बीती रात नियंत्रण रेखा पर भीमबर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया दोनों ओर से जारी गोलीबारी में पाकिस्तान के सात सैनिक शहीद हो गए।
पाकिस्तान सरकार ने बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत की बिना उकसावे के की गई गोलाबारी का जवाब दिया और भारतीय चैकियों पर प्रभावी तरीके से प्रहार किया।
पाकिस्तान ने बीते हफ्ते एक से अधिक बार भारत और संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक के सामने भारतीय सैनिकों द्वारा नागरिक आबादी को निशाना बनाने पर विरोध दर्ज कराया है।
पाकिस्तान का कहना है कि बीते कुछ हफ्तों में भारत की गोलाबारी में कम से कम 25 नागरिक मारे गए हैं।
पाकिस्तान सेना ने कहा कि मौतें भारतीय सेना की ओर से रविवार रात एलओसी पर किए गए अतिक्रमण की वजह से हुईं है।
बयान के मुताबिक भारतीय चैकियों की ओर से की गई बिना उकसावे की कार्रवाई का पाकिस्तानी सैनिकों ने जवाब दिया।
बता दें कि पाकिस्तान की सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह झड़पें लाइन ऑफ कंट्रोल पर भिंबर सेक्टर में होने का दावा कर रहा है। यह लाइन ऑफ कंट्रोल ही कश्मीर में भारत -पाकिस्तान के बीच विभाजन रेखा है।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: