हिन्दी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता इरफान खान आने वाले 14 नवंबर को चिल्ड्रन्स फिल्म सोसायटी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में मौजूद रहेंगे। इतना ही नही अपने गृहनगर में आयोजित इस महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कर समर्थन भी देंगे।
बाल दिवस के मौके पर आयोजित यह महोत्सव मेक इन इंडिया विषय पर आधारित होगा। इस महोत्सव के जरिए अभिनेता इरफान खान भारत में बच्चों के लिए अधिक फिल्में बनाए जाने का संदेश देना चाहते है।
फिल्म अभिनेता इरफान ने अपने एक बयान में कहा कि वैश्विक स्तर पर बच्चों के लिए बड़ी मात्रा में फिल्में व कार्यक्रम बनाए जाते हैं, लेकिन भारत में इस संबंध में अच्छा-खासा अंतर दिखाई देता है।
अपने प्रदर्शन के लिए लोगों में चर्चित रही फिल्म पीकू के अभिनेता इरफान को लगता है कि एक कलाकार के रूप में उनके लिए ऐसे प्रयासों व कार्यक्रमों को समर्थन देना बेहद जरूरी है।
अभिनेता इरफान खान बाल फिल्म पर जोर देते हुए कहा कि अभिनेता होने के नाते ज्यादा से ज्यादा ऐसे प्रयासों को समर्थन देना चाहिए और लोगों द्वारा ध्यान देने की उम्मीद करनी चाहिए। इस तरह से बच्चों पर आधारित कार्यक्रमों व फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि यह राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव तीन दिन के लिए बिड़ला म्यूजियम में आयोजित किया जाएगा। जिसका आगाज 14 नवंबर बाल दिवस से होगा।
फिल्म पीकू में अभिनेता इरफान खान, अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में एक विशेष प्रकार के बीमार बच्चे के जीवन में कैसी स्थितियां सामने आती है। फिल्म में इस विशेष प्रकार की बीमारी से ग्रसित बाल अभिनेता को बखूबी दिखाया गया है।
स्रोत-- आईएएनएस
|
Comments: