केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 21 वें संस्करण के आयोजकों ने शुक्रवार को चयनित फिल्मों की सूची जारी की। चार श्रेणियों में जारी की गयी इस सूची में भारत की 18 फिल्मों को चयन किया गया है।
चयनित फिल्में दिसम्बर में आयोजित केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी। यह फिल्म महोत्सव 9 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
आईएएफके महोत्सव राज्य सरकार द्वारा संचालित सांस्कृतिक मामलोें के विभाग द्वारा केरल राज्य चलचित्र अकादमी द्वारा आयोजित किया जाता है। आईएफएफके महोत्सव गोवा में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का मंथन करता रहा है।
इसके साथ ही गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आईएफएफके द्वारा अपनी अनुपस्थित दर्ज कराता रहा है। जिसके चलते लोगों के बीच खूब लोकप्रिय बन गया है।
इस बार आईएफएफके फिल्म महोत्सव में भारत की 18 फिल्मों को चयनित किया गया है। इस महोत्सव में फिल्मों के चयन के लिए विशेषज्ञों की एक टीम बनाई जाती है। जो सभी फिल्मों में से अच्छी गुणवत्ता वाली फिल्मों का चयन करते है।
इस महोत्सव में फिल्मों के चयन के चार श्रेणियां बनाई गयी है। मलयालम सिनेमा श्रेणी में इस बार मलयालम की सात फिल्मों को चयन किया गया है। इसके साथ ही भारतीय सिनेमा श्रेणी में अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्में भी है।
आयोजक ने इस बार आईएफएफके लिए मलयालम फिल्मों का अनुदान दोगुना करने के लिए फैसला किया है। साथ ही साथ इन फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए आईएफएफके की एक विशेष सेल का गठन भी किया गया है।
श्रोत- आईएएनएस
|
Comments: