वाशिंगटन, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रक्षा बजट में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। जेटली ने समाचार चैनल एनडीटीवी को शुक्रवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "जहां तक सरकारी खर्च का प्रश्न है, रक्षा क्षेत्र हमेशा से शीर्ष प्राथमिकता रहा है।"
उन्होंने कहा, "हमारी सेनाओं के लिए जो भी जरूरत होगी, मुहैया कराई जाएगी। यह सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।"
भारत और पाकिस्तान के बीच 18 सितंबर के बाद से तनाव काफी बढ़ गया है जब भारतीय सेना के जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में स्थित कैंप पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 19 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके जबाव में भारत ने 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार जाकर आतंकवादियों के लांचिंग पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक किया, जिसमें कई आतंकवादी समेत कुछ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
--आईएएनएस
|
Comments: