भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आठ अक्टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में होल्कर मैदान मेें खेला जाएगा। दो टेस्ट मैचों में बढ़त बनाए टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए पूरी रणनीति बना ली है। टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अंतिम एकादश में शामिल कर लिया है।
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को चोटिल होने के बाद लोकेश राहुल को कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था, लेकिन कोलकाता टेस्ट मैच में उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिला था। उनकी जगह शिखर धवन को मौका दिया गया था।
कोलकाता टेस्ट मैच में बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गये थे। जिसके कारण उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया है। अब उनकी जगह सलामी बल्लेबाज गंभीर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
कप्तान विराट कोहली गंभीर के खेलने की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन सलामी बल्लेबाज के मामले में कोई प्रयोग नहीं करना चाहता और इसलिए उन्होंने दो साल बाद गंभीर को वापसी करने का मौका देने का फैसला किया है।
दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज शिखर धवन को अंगूठे में चोट लग गई थी। उनकी जगह कर्नाटक के युवा बल्लेबाज करूण नायर को टीम में शमिल किया था। इसके अलावा टीम के बल्लेबाज क्रम में किसी और बदलाव की संभावना नहीं है।
टीम प्रबंधन को कोहली को लेकर थोडी परेशानी जरूर है, लेकिन पिछले मैच में दूसरी पारी में उन्होंने वापसी के संकेत दे दिये है। ये खबर टीम इंडिया के लिए राहत भरी हो सकती है।
भारत- कप्तान विराट कोहली, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, जडेजा, समी, जयंत यादव, शार्दुल ठाकुर, करूण नायर, अमित मिश्रा और उमेश यादव
न्यूजीलैंड- कप्तान केन विलियमसन, ट्रेंट बाउल्ट, डग ब्रेसवेल, जीतन पटेल, मार्टिन गुपटिल, टाॅम लाथम, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, राॅस टेलर, नीम वैग्नर, बी जे वालिंग
श्रोत- आईएएनएस
|
Comments: