नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| डैकिन एयर-कंडीशनिंग इंडिया प्रा. लिमिटेड ने 'एमसी70एमवीएम6 एयर प्यूरीफायर' लांच के साथ एयर प्यूरीफायर सेगमेन्ट में प्रवेश की घोषणा की है। डैकिन का अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक फिल्टर (प्लाज्मा आयोनाइजर) इलेक्ट्रिक चार्ज का इस्तेमाल करते हुए धूल को निकालता है और इस तरह फिल्टर में से हवा के आवागमन में बाधा नहीं पैदा करता।
भारतीय वातावरण और यहां घरों के अंदर प्रदूषकों जैसे धूल, बुरी गंध, पराग, एलर्जन को ध्यान में रखते हुए एमसी70एमवीएम6 एयर प्यूरीफायर का डिजाइन तैयार किया गया है। ये प्रदूषक दमा के मरीजों के लिए हानिकर हैं।
इस अवसर पर डैकिन इंडिया के प्रबंध निदेशक कंवलजीत जावा ने कहा, "कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार घर के अंदर की हवा बाहरी हवा की तुलना में 2 से 5 गुना अधिक प्रदूषित होती है। ऐसे में अनिवार्य है कि जहां तक हो सके घर की भीतरी हवा को साफ रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। लोगों को इन्हीं प्रदूषकों से छुटकारा दिलाने के लिए डैकिन का एमसी70एमवीएम6 एयर प्यूरीफायर पेश किया गया है ताकि लोग ताजा और शु़द्ध हवा में सांस ले सकें। इसका छह स्तरीय फिल्ट्रेशन सभी प्रदूषकों को दूर करता है और 99.99 फीसदी तक वायरस एवं जीवाणुओं का नाश करती है।"
-- आईएएनएस
|
Comments: